Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Eid-Ul-Fitr 2025: मस्जिदों और ईदगाहों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई...

Eid-Ul-Fitr 2025: मस्जिदों और ईदगाहों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, की गई अमन-चैन की दुआ, कई जगह काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी

Eid-Ul-Fitr 2025: उत्तर प्रदेश में सोमवार को पारंपरिक उल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाई गई। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह समेत राज्यभर की मस्जिदों और ईदगाहों में भारी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई और अमन-चैन की दुआ मांगी गई।

Eid-Ul-Fitr: उत्तर प्रदेश में सोमवार को पारंपरिक उल्‍लास के साथ ईद-उल-फ़ितर का पर्व मनाया गया. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज़ अदा की और अमन एवं शान्ति के लिए विशेष दुआएं की.

भारी सुरक्षा के बीच नमाज की गई अदा

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लखनऊ के अलावा संभल, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, रामपुर, अमेठी, हरदोई अलीगढ़, झांसी, गोंडा समेत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में यहां नमाजियों को मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने नमाज पढ़ाई। यहां की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे.

नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद

ऐशबाग़ ईदगाह में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहुंचकर सबको ईद की मुबारकबाद दी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री दानिश आजाद भी ईदगाह में पहुंचे. इसके अलावा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी ईदगाह पहुंचकर बधाई और शुभकामना दी. एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही लोगों ने अमन चैन की दुआ की.

संभल की ईदगाह पर 50 हजार लोगों ने नमाज की अदा

उधर, संभल की शाही ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. इस मौके पर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क, जिला अधिकारी राजेंद्र पेसीया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई सहित तमाम अधिकारी ओर पुलिस बल तैनात थे. डीएम राजेंद्र पेसीया ने पत्रकारों से कहा कि संभल की ईदगाह पर लगभग 50 हजार लोग आए और उन्होंने नमाज़ अदा की.

वाराणसी जिले की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई. ईद के अवसर पर शहर के ज्ञानवापी और नदेसर मस्जिद पर नमाज अदा की गई. जिले में सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस के कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. कहीं भी नमाजियों ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी, सभी ने मस्जिद के अंदर नमाज अदा की.

सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से की गई निगरानी

काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बताया कि ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. बंसवाल ने बताया कि इस मौके पर शहर और देहात की सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था. सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी गई.

गोंडा में भी ईद का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है और जिले की मस्जिदों और ईदगाहों में आज सुबह शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्क के अमन-चैन की दुआ मांगी. सम्पूर्ण जिले में प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की। वह स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी गई.

काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी

अलीगढ़ में पर्व के दौरान माहौल सामान्य था, लेकिन कुछ नमाजी वैश्विक स्तर पर मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाने और संसद में लंबित प्रस्तावित वक्फ विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधे देखे गए. हरदोई में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर ईदगाह समेत नगर की प्रमुख विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन और शांति एवं कौम की तरक्की के लिए दुआएं मांगी.

अमेठी जिले में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह जायस, जामा मस्जिद अमेठी सहित 213 प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले में ईद की नमाज शांति पूर्ण संपन्न हो गई पूरे जिले में इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

झांसी शहर के ईदगाह सहित विभिन्न इलाकों में दो दर्जन से अधिक प्रमुख मस्जिदों पर ईद की नमाज में मुल्क की तरक्की एवं आपसी भाईचारे के साथ अमन चैन की दुआ मांगी गयी। इस दौरान मस्जिद परिसरों में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. रामपुर में ईद उल फितर की नमाज़ अमन शांति के साथ अदा की गई। ईदगाह में नमाज़ का समय सवेरे 7.30 बजे था। क़ाज़ी शहर सय्यद खुशनूद मियां साहब ने ठीक 7.35 पर नमाज़ शुरू कर दी.

इस खबर को भी पढ़ें: Earthquake In Myanmar: म्यांमार में भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,700 के पार पहुंची, 3400 लोग घायल, 300 से अधिक लापता

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments