नोएडा, उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में शहर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वायुसेना का फर्जी पहचान पत्र मिला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से हुई है और उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक असली आधार कार्ड, एक वायुसेना का फर्जी पहचान पत्र, 26 प्रवेश पत्र, 38 बैंक चेक, चार चेकबुक आदि बरामद हुए हैं.
सूचना पर STF का एक्शन
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा बताया कि उत्तर प्रदेश में 17 व 18 फरवरी को हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के एक आरोपी के मुखर्जी नगर में होने की सूचना मिली थी.उन्होंने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने पर अपना नाम प्रमोद कुमार पाठक बताया और वायुसेना का कथित पहचान पत्र दिखाते हुए अवकाश पर होने और परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर आने की बात कही.
गिरफ्तार आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
SP राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए नोएडा कार्यालय लाया गया और उसके मोबाइल फोन की पड़ताल करने पर कुछ चैट के माध्यम से प्रश्नपत्र लीक करने से संबंधित जानकारी मिली.अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसका रिश्तेदार मोहन उर्फ मोना झांसी में इस संबंध में दर्ज मुकदमे में वांछित मोनू पंडित, गौरव, आशीष पालीवाल और अतुल पालीवाल के साथ प्रश्नपत्र लीक कराने और डमी कैंडिडेट बन परीक्षा देने का काम करते थे.