Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationBareilly में बड़े स्तर पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, नौकरी,...

Bareilly में बड़े स्तर पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, नौकरी, मकान और शादी कराने का दिया जाता था लालच, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bareilly News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 200 से अधिक लोगों के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोपी लालजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो लोगों को नौकरी, मकान और शादी का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। आरोपी के पास से बाइबिल, धर्मांतरण से जुड़ी 4 डायरियां और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Bareilly News: बरेली जिले की फरीदपुर थाना पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर उनका धर्मांतरण कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बरेली दक्षिणी क्षेत्र की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अंशिका वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लालजी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मऊ जिले का निवासी है. उन्होंने बताया कि लालजी के पास से जो कागजात व पुस्तकें मिली हैं, उनसे लग रहा है कि वह लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहा था. आरोपी के संपर्कों और आर्थिक स्रोत की जानकारी के लिए पुलिस सघन जांच कर रही है और जल्द सच्चाई सामने आएगी।

पुलिस के अनुसार लालजी योजनाबद्ध तरीके से अब तक 200 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करा चुका था, जिनके नाम उसने डायरी में नोट किए थे. इसके अलावा पुलिस ने उसके कमरे से बाइबिल और 4 डायरी आदि भी बरामद की है. पुलिस आरोपी के बैंक खातों और मोबाइल पर लोगों से हुई बातचीत की भी जानकारी हासिल कर रही है. एएसपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

लालजी प्रलोभन देकर करवाता था धर्म परिवर्तन

पुलिस के अनुसार लालजी पर आरोप है कि वह हिंदू धर्म के आर्थिक रूप से कमजोर व अशिक्षित महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को रुपये, नौकरी, मकान और विवाह जैसे प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुनील कुमार को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद आरोपी की सभा में जाकर इसकी पुष्टि की और पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की.

4 डायरियों से खुलेंगे राज

पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से मिली 4 डायरी से और भी राज सामने आने की संभावना है. इन डायरियों में क्षेत्र के तमाम लोगों के नाम लिखे हैं और हर नाम के आगे लिखा है, उपदेश दे दिया गया.’ फरीदपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम ने बताया कि इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि डायरी में जितने भी नाम लिखे गए हैं, आरोपी ने उन सभी का धर्मांतरण करा दिया है.

2002 में रहने आया था फरीदपुर

लालजी 2002 में फरीदपुर रहने आया था। वह मूल रूप से मऊ जिले के मुंगेश्वरी गांव का निवासी है. उसने पुलिस को बताया कि पहले वह इधर-उधर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था, लेकिन 2008 में ‘ब्रेन हेमरेज’ होने पर वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां के एक डॉक्टर और नर्स (ईसाई) से वह काफी प्रभावित हुआ.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश बनी आफत, 12 लोगों की मौत, कोटा और पाली में स्कूल बंद, आज इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular