Wednesday, November 26, 2025
HomePush NotificationLakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, शादी से लौटते समय...

Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, शादी से लौटते समय तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, 5 की मौत

Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार शारदा नहर के किनारे बने पक्के नाले में गिर गई। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत और 1 व्यक्ति घायल हो गया। सभी लोग बहराइच के रहने वाले थे और शादी से लौट रहे थे।

Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ढखेरवा-गिरिजापुरी बैराज रोड पर गजियापुर के पास कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर के किनारे बने पक्के नाले में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा पढुवा थाना क्षेत्र में हुआ.

पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि सभी 6 लोग एक दोस्त के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद बहराइच लौट रहे थे. मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), अजीमुल्ला (45) और सुरेंद्र (56) के रूप में हुई है. ये सभी बहराइच जिले के रहने वाले थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे में ड्राइवर की बची जान

SI के मुताबिक, ‘हादसे में जीवित बचे व्यक्ति की पहचान सूरज उर्फ बब्बू के रूप में हुई है, जो बहराइच का ही रहने वाला है और गाड़ी चला रहा था. उसे रमियाबेहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.’

सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने दुखी परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के लिए सही इलाज के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को भी हादसे की जगह पर पहुंचने और राहत काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं.’

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: NIA की फरीदाबाद में कार्रवाई, आतंकी डॉ उमर के मददगार को दबोचा, मामले में 7वीं गिरफ्तारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular