Monday, October 13, 2025
HomePush NotificationAzam Khan Security: यूपी सरकार ने बहाल की आजम खान की Y...

Azam Khan Security: यूपी सरकार ने बहाल की आजम खान की Y श्रेणी की सुरक्षा, जेल से हाल ही में जमानत पर आए हैं बाहर

Azam Khan Security: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की Y श्रेणी सुरक्षा यूपी सरकार ने फिर से बहाल कर दी है। रामपुर पुलिस के अनुसार, उनकी सुरक्षा में अब 5 कांस्टेबल और 3 गनर तैनात रहेंगे। आजम खान हाल ही में लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को जमानत पर रिहा हुए थे।

Azam Khan Security: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया गया है. यूपी सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. रामपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आजम खान की सुरक्षा में 5 कांस्टेबल और 3 गनर तैनात हैं. वह करीब 23 महीने जेल में रहने के बाद विगत 23 सितंबर को जमानत पर रिहा हुए थे.

आजम खान की Y सुरक्षा बहाल

अधिकारी के मुताबिक, ‘खतरे के आकलन के आधार पर किसी व्यक्ति को कई तरह की सुरक्षा दी जाती है. आजम खान को पहले से ही वाई सुरक्षा प्राप्त थी। जेल जाने पर यह सुरक्षा वापस ले ली गई थी. अब जब वह जमानत पर रिहा हो गए है, तो उसकी वही सुरक्षा बहाल कर दी गई है.’ हालांकि, Y सुरक्षा के दो स्तर हैं – वाई और इसका थोड़ा उच्च संस्करण वाई प्लस. दोनों ही मध्यम सुरक्षा जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं और वाई श्रेणी में लगभग 8 सुरक्षाकर्मी और वाई प्लस श्रेणी में कुछ और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

100 से ज्यादा मामलों में जेल में थे बंद

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां 23 महीने जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को जमानत पर रिहा हुए. रामपुर से 10 बार विधायक और एक बार सांसद रहे 77 साल के आजम खान 100 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद सीतापुर जेल में बंद थे.

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में उनसे मुलाकात करने गये थे. उन्होंने खान के खिलाफ दर्ज मामलों को ‘फर्जी’ बताते हुए दावा किया था कि अगर 2027 के विधानसभा चुनावों के बाद सपा की सरकार आने पर खान के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ी इलाके में दर्दनाक हादसा, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 42 लोगों की मौत, कई घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular