Tuesday, September 23, 2025
HomePush NotificationAzam Khan के बसपा में जाने की अटकलों पर यूपी के डिप्टी...

Azam Khan के बसपा में जाने की अटकलों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?

Azam Khan: सपा नेता आज़म खान की रिहाई और उनके बसपा में शामिल होने की अटकलों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज़म खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की हार तय है।

Azam Khan: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बाद उनके बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की हार तय है.

सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लगभग 2 साल बाद जमानत मिलने के पश्चात मंगलवार को सीतापुर जिला कारागार से रिहा हुए. सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता आजम खान की रिहाई हो गई है.

‘सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है’

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान की रिहाई और बसपा में जाने की अटकलों को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘मोहम्मद आजम खान चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है.’

शिवपाल सिंह ने बसपा में जाने की अटकलों को किया खारिज

इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए झांसी में कहा, ‘आजम खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे.’

अखिलेश यादव ने भी आजम खान की रिहाई पर खुशी जताई है

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज़म खान की रिहाई पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनने पर खान के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh: ईडी के सामने पेश हुए युवराज सिंह, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में बयान किए दर्ज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular