Azam Khan: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बाद उनके बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की हार तय है.
सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लगभग 2 साल बाद जमानत मिलने के पश्चात मंगलवार को सीतापुर जिला कारागार से रिहा हुए. सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता आजम खान की रिहाई हो गई है.
‘सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है’
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान की रिहाई और बसपा में जाने की अटकलों को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘मोहम्मद आजम खान चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है.’
मोहम्मद आज़म ख़ान चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 23, 2025
शिवपाल सिंह ने बसपा में जाने की अटकलों को किया खारिज
इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए झांसी में कहा, ‘आजम खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे.’
अखिलेश यादव ने भी आजम खान की रिहाई पर खुशी जताई है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज़म खान की रिहाई पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनने पर खान के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh: ईडी के सामने पेश हुए युवराज सिंह, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में बयान किए दर्ज