Tuesday, December 23, 2025
HomePush NotificationAmethi Accident News: अमेठी में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, एक...

Amethi Accident News: अमेठी में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकराए, 2 की मौत, 16 घायल

Amethi Accident: अमेठी में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास एक के बाद एक 6 वाहन टकरा गए. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए.

Amethi Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास घने कोहरे के कारण हादसा हो गया. जहां 6 वाहनों में टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कैसे हुआ हादसा ?

थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि अमेठी-सुल्तानपुर मोड़ के पास सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे एक ट्रक घने कोहरे के कारण रेलिंग पर चढ़ गया. ट्रक के रेलिंग पर चढ़ने के बाद पीछे से आ रहे 3 ट्रक, एक कार और एक बस एक के बाद एक टकरा गए.

2 लोगों की मौत 16 घायल

SHO ने आगे बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य यात्री घायल हो गए. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका. हादसे से प्रभावित यात्रियों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार पटना आ रहे नितिन नवीन, स्वागत में निकलेगा भव्य रोड शो

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular