Monday, December 22, 2025
HomePush NotificationUP Accident News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, खडे ट्रक...

UP Accident News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, खडे ट्रक में घुसी कार, तीन व्‍यक्तियों की मौत और सात घायल

UP Accident News : सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही एक कार एक ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्‍य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जयसिंहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पशु आहार से लदा ट्रक बिहार जा रहा था और तभी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी अंतर्गत दरपीपुर के निकट उसका एक्सल टूट गया, जिससे वह एक्सप्रेस-वे पर खड़ा हो गया।

सीओ ने बताया कि इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही एक कार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घने कोहरे के कारण ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर (27), शम्भूनाथ (55) और सुरेंद्र (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में सात अन्‍य लोग घायल हो गए जिन्हें अम्बेडकर नगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चतुर्वेदी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानिए कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, कार लखनऊ से आज़मगढ़ की ओर जा रही थी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या करीब पर अचानक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक्सप्रेस-वे पर कई मीटर तक मलबा फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया था। जिसकी वजह से अंदर बैठे लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक पर रिफ्लेक्टर व उचित संकेतक नहीं लगे थे, जिस वजह से कार चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और टक्कर हो गई। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular