Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)UP Accident News : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा,कार से टकराकर डबल...

UP Accident News : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा,कार से टकराकर डबल डेकर बस पलटी,7 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस के शनिवार देर रात गलत दिशा से आ रही कार से टकराने के बाद खंदक में पलट जाने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

कार से टकराकर पलटी डबल डेकर बस

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि 3/4 अगस्त की दरमियानी रात को करीब पौने एक बजे नगालैंड के नंबर वाली एक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी, तभी वह रास्ते में इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 129 के पास सामने से आ रही एक कार से टकरा गई.बताया जाता है कि कार आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी.

टक्कर के बाद गहरे गड्ढे में जा गिरी बस

वर्मा के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक को नींद आ गई और गलत लेन में दाखिल होने के कारण उसकी गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई.उन्होंने बताया कि टक्कर से अनियंत्रित हुई बस सड़क के किनारे खंदक (गहरा गड्ढा) में जा गिरी.

हादसे में 7 लोगों की मौत 25 घायल

वर्मा के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.वर्मा ने बताया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित बचे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments