Jain Boarding Land Dispute : नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुणे में एक जैन मंदिर की जमीन एक निजी बिल्डर को बेचने से जुड़े सौदे में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की संलिप्तता है। पार्टी प्रवक्ता अतुल लौंढे पाटिल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने इस मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री मोहोल की तरफ से इस आरोप पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाटिल ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, पुणे से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का ताल्लुक हीराचंद नेमचंद दिगंबर जैन हॉस्टल की जमीन के सौदे से है। उनका कहना था, जैन हॉस्टल के अंदर ही मंदिर स्थित है।

ट्रस्ट की जमीन को किसी भी स्थिति में बेचा नहीं जा सकता है। ट्रस्ट की जमीन का इस्तेमाल शिक्षा, छात्रों की मदद और जैन मंदिर के लिए ही किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर और रसूख का इस्तेमाल करके एक निजी बिल्डर को यह जमीन बेचने का सौदा किया गया। उन्होंने दावा किया कि यह सत्ता के दुरुपयोग और सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का मामला है।
पाटिल ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों को धर्म और आस्था से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसा और मुनाफा चाहिए। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि मुरलीधर मोहोल अपने पद से इस्तीफा दें। प्रधानमंत्री को उनका इस्तीफा लेना चाहिए। पाटिल का कहना था कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सभी संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।




