Amit Shah Rajasthan । शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने सवाई माधोपुर में आयोजित सहकार किसान सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल ड़ायरी को लेकर भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा. शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मेरे किसान भाइयों व बहनों आपको 2023 के चुनाव में राजस्थान में तख्ता पलट करना है और भाजपा का भारी बहुमत से जीत दिलवानी है.
राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरु कर दी हैं.राजस्थान के प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस मिशन 101 को पाने की जुगत में लगी है. इसी को लेकर नवगठित जिले गंगापुर सिटी में सहकारिता किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित राजस्थान बीजेपी से जुड़े तमाम बड़े नेता और हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे.
अमित शाह के संबोधन की महत्तवपूर्ण बातें
1. अमित शाह का सीएम गहलोत पर निशाना
2. सहकारिता सम्मेलन में सीएम गहलोत पर किए जुबानी हमला
3. कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना- अमित शाह
4. लाल डायरी से नाराज हो जाएंगे सीएम गहलोत- अमित शाह
5. लाल डायरी में लिखे हैं गहलोत सरकार के काले कारनामें- अमित शाह
6. सीएम गहलोत में है दम हैं तो इस्तीफा देकर करे चुनाव में दो-दो हाथ – अमित शाह
7. गहलोत साहब ने कुछ लोग भेजे है – अमित शाह
8. कुछ देर बाद कार्यक्रम करके लौट जाएंगे गहलोत के लोग- अमित शाह
9. पीएम मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी- अमित शाह
10. राजस्थान में किसानों को नहीं मिल रही बिजली- अमित शाह