Friday, October 24, 2025
HomeBiharपीएम मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का...

पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का भाग्य बदल गया, शांति-विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ: रीजीजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति व विकास का नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर की तस्वीर बदल गई है और देशभर में मोदी लहर है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता सुशासन चाहती है, जंगलराज नहीं, और मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है।

Article 370 : जम्मू। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का ‘‘भाग्य’’ बदल गया है और क्षेत्र में शांति एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। रीजीजू ने बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में ‘‘मोदी लहर’’ है और हर जगह लोगों का मानना ​​है कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का भाग्य बदल गया: रीजीजू

रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर की नियति बदल गई है। आज जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया कश्मीर देखना चाहती है। यह बहुत खूबसूरत जगह है। जब यहां शांति और प्रगति दोनों होगी, तो यह और भी शानदार लगेगा।’ उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही, जहां प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कटरा में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत युवाओं को नौकरी के पत्र सौंपे गए।

रीजीजू ने कहा, मैं कई सालों से कश्मीर आ रहा हूं—मैं 1970 के दशक में, 1980 के दशक में, और 1990 और 2000 के दशक के बाद भी आया। लेकिन 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में जिस तरह का विकास शुरू हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ था। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 का निरसन करते हुए कई संवैधानिक बदलाव किये गये, उससे पहले, भारतीय संविधान के कई प्रावधान और आरक्षण नीतियां जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थीं। रीजीजू ने कहा कि खेल एवं कानून मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर खेल सुविधाएं, ऑडिटोरियम, बहु-खेल केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र, उच्च न्यायालय भवन सहित अदालत अवसंरचना परियोजनाएं शुरू की गईं।

कोई भी ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं देखना चाहता है : तेजस्वी यादव

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए रीजीजू ने कहा, आज प्रधानमंत्री (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न) कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मस्थली से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इससे एक बहुत ही मजबूत संदेश जाएगा। पूरा बिहार जानता है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही बिहार नयी ऊंचाइयों को छू सकता है। कोई भी ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं देखना चाहता।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर मंत्री ने कहा, किसी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिये जाने मात्र से कुछ नहीं हो जाता। जनता की स्वीकृति ही असली मायने रखती है।’ उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र है और जनता सर्वोपरि है। आज पूरे देश में मोदी जी की लहर है और हर जगह लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल है। जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की मांग के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular