Uttarakhand Group C Vacancy 2025: उत्तराखंड सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेट, रिकॉर्ड कीपर, ऑफिसर असिस्टेंट(अकाउंटेंट) समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UKSSSC Recruitment 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 63 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें असिस्टेंट अकाउंटेंट के 57 पद, रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर कीपर का 01 पद, ऑफिस असिस्टेंट III (अकाउंट्स) के 04 पद, कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
UKSSSC Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
उत्तराखंड सेवा चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2025 तय की गई है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख तक जरूर अप्लाई कर दें.
UKSSSC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
उत्तराखंड सेवा चयन आयोग की इस भर्ती में असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बी.कॉम या बीबीए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट के लिए कॉमर्स में बैचलर डिग्री, कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
UKSSSC Recruitment 2025: आयु सीमा
उत्तराखंड सेवा चयन आयोग की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18-21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
UKSSSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
उत्तराखंड सेवा चयन आयोग की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क, वहीं SC/ST/EWS कैंडिडेट को 150 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा.
UKSSSC Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन और चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड सेवा चयन आयोग की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन अलग-अलग तय किया गया है. जो 21,700 रुपए से लेकर 94,300 रुपए प्रति माह तक होगा. वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी.
इस खबर को भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह वापसी के बाद भी क्यों निराश हैं ? कोच जयवर्धने ने बताई वजह, हार्दिक के इस फैसले का भी किया बचाव