Tuesday, November 4, 2025
HomePush NotificationRussia-Ukraine War : घातक रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन...

Russia-Ukraine War : घातक रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां मिलीं, जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद

Russia-Ukraine War : कीव। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के दैनिक हमलों का मुकाबला करने में मदद के लिए यूक्रेन को अमेरिका निर्मित और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां प्राप्त हुई हैं। इस बीच रूसी ड्रोनों द्वारा रात में किए गए नवीनतम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

लगभग चार वर्ष पहले यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण के बाद रूस द्वारा अग्रिम मोर्चे के पीछे के शहरी क्षेत्रों पर लगातार किये जा रहे हमलों में हजारों नागरिक मारे गये हैं। इसने सर्दियों में नागरिकों को पानी की आपूर्ति और तापानुकूलन प्रणाली से वंचित करने के लिए ऊर्जा आपूर्ति को भी निशाना बनाया है। साथ ही यूक्रेन के नव विकसित ड्रोन और मिसाइलों के औद्योगिक उत्पादन को भी बाधित किया है।

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद

परिष्कृत पैट्रियट प्रणालियां रूसी मिसाइलों के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार हैं। जेलेंस्की ने पश्चिमी साझेदारों से इन्हें और अधिक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, लेकिन उत्पादन की सीमाओं और भंडार बनाए रखने की आवश्यकता के कारण इनकी आपूर्ति की रफ्तार धीमी हो गई है। जेलेंस्की ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा, “अधिक पैट्रियट अब यूक्रेन में हैं और उन्हें अभियान में लगाया जा रहा है। बेशक, हमारे राष्ट्र के सम्पूर्ण भूभाग में प्रमुख अवसंरचना स्थलों और हमारे शहरों की सुरक्षा के लिए और अधिक प्रणालियों की आवश्यकता है।”

उन्होंने पैट्रियट के लिए जर्मनी और उसके चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का आभार व्यक्त किया। जर्मनी ने तीन महीने पहले कहा था कि वह यूक्रेन को दो और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां देगा। यह आश्वासन मिलने के बाद कि अमेरिका जर्मनी को नए पैट्रियट्स की आपूर्ति को प्राथमिकता देगा, वह उसके भंडार को भरने के लिए इस कदम पर सहमत हो गया। पैट्रियट प्रणालियां केवल अमेरिका में ही बनाई जाती हैं।

हमले में एक की मौत, 5 घायल

नाटो यूक्रेन को बड़े हथियारों की नियमित आपूर्ति का समन्वय कर रहा है। यूरोपीय सहयोगी और कनाडा ज्यादातर उपकरण अमेरिका से खरीद रहे हैं, जिसके पास तैयार सैन्य सामग्री का बड़ा भंडार है, साथ ही ज्यादा प्रभावी हथियार भी हैं। ट्रंप प्रशासन पिछले बाइडेन प्रशासन के विपरीत यूक्रेन को कोई हथियार नहीं दे रहा था।यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रविवार से सोमवार तक रात में यूक्रेन पर विभिन्न प्रकार की 12 मिसाइलें और 138 हमलावर एवं छद्म ड्रोन दागे। अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्र में रूसी ड्रोन एक घर पर गिरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। सूमी में हुए एक अन्य हमले में दो महिलाएं भी घायल हुईं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular