Tuesday, January 6, 2026
HomePush NotificationRussia Ukraine War: 'यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर नहीं किया ड्रोन...

Russia Ukraine War: ‘यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर नहीं किया ड्रोन हमला’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- रूस का दावा गलत

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के उस दावे को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने ड्रोन हमले में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार ऐसा कोई हमला नहीं हुआ और रूस का दावा गलत है।

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया था. दरअसल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले सप्ताह कहा था कि यूक्रेन ने उत्तर पश्चिमी नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन से हमले किए, जिन्हें रूसी रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया. लावरोव ने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध समाप्त कराने के वास्ते हो रही गहन बातचीत के दौरान हमला करने के लिए कीव की आलोचना की थी.

मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई हमला हुआ था: ट्रंप

ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने आवास में 2 सप्ताह बिताने के बाद रविवार को वॉशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई हमला हुआ था. उन्होंने कहा-‘अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में पुतिन के किसी आवास को निशाना नहीं बनाया था.’

ट्रंप ने रूस के आरोपों को पहले माना था सही

ट्रंप के इस बयान से पहले यूरोपीय अधिकारियों ने कहा था कि हमले से संबंधित रूस का दावा शांति प्रयासों को कमजोर करने की रूस की चाल है. वहीं ट्रंप ने शुरुआत में रूस के आरोपों को सही माना था और इस पर चिंता भी व्यक्त की थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि उनकी रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत हुई है और वह इस मामले को लेकर बहुत गुस्सा हैं.

लेकिन बुधवार को ट्रंप रूस के दावे से असहमत नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच पर ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के एक संपादकीय का लिंक साझा किया, जिसमें रूसी आरोपों पर संदेह जताया गया था. संपादकीय में पुतिन पर तीखा हमला करते हुए उन पर झूठ एवं नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया. इसमें कहा गया कि यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब ट्रंप कह रहे हैं कि युद्ध समाप्त करने के लिए दोनों पक्ष किसी समझौते के बेहद करीब हैं.

ये भी पढ़ें: ‘कोई भी देश इंटरनेशनल जज नहीं’, Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर आग बबूला हुआ चीन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular