Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया था. दरअसल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले सप्ताह कहा था कि यूक्रेन ने उत्तर पश्चिमी नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन से हमले किए, जिन्हें रूसी रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया. लावरोव ने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध समाप्त कराने के वास्ते हो रही गहन बातचीत के दौरान हमला करने के लिए कीव की आलोचना की थी.
मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई हमला हुआ था: ट्रंप
ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने आवास में 2 सप्ताह बिताने के बाद रविवार को वॉशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई हमला हुआ था. उन्होंने कहा-‘अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में पुतिन के किसी आवास को निशाना नहीं बनाया था.’
#WATCH | On reports of a targeted attack on the Russian President's residence by Ukraine, US Prsident Donald J Trump says, "I don't believe that strike happened… He said that his house was attacked. We don't believe that happened now that we have been able to check… If I… pic.twitter.com/Q8Gq2Hwh5G
— ANI (@ANI) January 5, 2026
ट्रंप ने रूस के आरोपों को पहले माना था सही
ट्रंप के इस बयान से पहले यूरोपीय अधिकारियों ने कहा था कि हमले से संबंधित रूस का दावा शांति प्रयासों को कमजोर करने की रूस की चाल है. वहीं ट्रंप ने शुरुआत में रूस के आरोपों को सही माना था और इस पर चिंता भी व्यक्त की थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि उनकी रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत हुई है और वह इस मामले को लेकर बहुत गुस्सा हैं.
लेकिन बुधवार को ट्रंप रूस के दावे से असहमत नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच पर ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के एक संपादकीय का लिंक साझा किया, जिसमें रूसी आरोपों पर संदेह जताया गया था. संपादकीय में पुतिन पर तीखा हमला करते हुए उन पर झूठ एवं नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया. इसमें कहा गया कि यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब ट्रंप कह रहे हैं कि युद्ध समाप्त करने के लिए दोनों पक्ष किसी समझौते के बेहद करीब हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कोई भी देश इंटरनेशनल जज नहीं’, Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर आग बबूला हुआ चीन




