Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationModi-Keir Starmer Meeting: प्रधानमंत्री मोदी से मिले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर,...

Modi-Keir Starmer Meeting: प्रधानमंत्री मोदी से मिले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, FTA को लेकर कहा-‘व्यापार समझौता दोतरफा विकास के लिए एक लॉन्चपैड

Modi-Keir Starmer Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुलाकात कर व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। स्टार्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) दोनों देशों के विकास के लिए एक लॉन्चपैड साबित होगा।

Modi-Keir Starmer Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ व्यापक चर्चा की. चर्चा के दौरान मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया. ब्रिटिश नेता ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह 2 दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे.

स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों द्वारा एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के ढाई महीने बाद हुई है. इस समझौते से बाजार पहुंच बढ़ेगी, शुल्क में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में हुई लंदन यात्रा के दौरान व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया गया था.

‘व्यापार समझौता दोतरफा विकास के लिए एक लॉन्चपैड’

स्टार्मर ने बुधवार को अपनी टिप्पणी में कहा कि यह व्यापार समझौता दोतरफा विकास के लिए एक लॉन्चपैड है और इससे भारत के 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने जुलाई में भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया था, जो किसी भी देश द्वारा सबसे सुरक्षित है. हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इसके साथ व्यापार तेज और किफायती होने वाला है, ऐसे में हमारे सामने आने वाले अवसर बेजोड़ हैं.’

बता दें कि इस वार्ता में भारतीय पक्ष द्वारा ब्रिटेन की धरती से कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर अपनी चिंताओं को उठाने के साथ-साथ विजय माल्या और नीरव मोदी सहित कई अरबपति भगोड़ों के ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पण की भी वकालत करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case: MP में 2 और बच्चों ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 पहुंची, जहरीला Coldrif Syrup बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular