Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationUK PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पहुंचे...

UK PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पहुंचे मुंबई, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने किया स्वागत, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये यात्रा ?

UK PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को मुंबई पहुंचे, जहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने किया। यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

UK PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले बुधवार को मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने लंदन से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए स्टार्मर का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

मोदी और स्टार्मर भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मुंबई में मुलाकात करेंगे. वे शहर में सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) मंच और ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में शामिल होंगे.

मोदी और स्टार्मर के बीच बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

मोदी और स्टार्मर अपनी बैठक के दौरान व्यापार एवं निवेश, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष, रक्षा, जलवायु एवं ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंधों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी पहलों के ‘विजन 2035’ के खाके के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.

दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते से पैदा हुए अवसरों को लेकर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. यह समझौता भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है. वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवोन्मेषकों के साथ भी बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें: Jaipur-Ajmer Highway पर भीषण हादसा, सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने मारी टक्कर, एक के बाद एक फटे गैस सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular