Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. इस बीच शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कामरा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है. जो गद्दार है..वो गद्दार है. यह किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है. कामरा को उपमुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ बताने पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. ठाकरे ने विधानभवन में पत्रकारों से कहा, ”कामरा ने केवल अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने तथ्य बताए और जनता की राय व्यक्त की.”
पुलिस ने शिवसेना के 11 पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि मुंबई पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य को रविवार रात मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस होटल में कामरा ने एक शो के दौरान शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी.
कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है: उद्धव ठाकरे
ठाकरे ने कहा, ”कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है. इन गद्दारों को सोलापुरकर और कोरटकर दिखाई नहीं देते, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया.” वह छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरटकर और अभिनेता राहुल सोलापुरकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र कर रहे थे. ठाकरे ने यह भी मांग की कि सरकार कामरा के शो के आयोजन स्थल पर शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दे.
कुणाल कामरा के समर्थन में आए उद्धव ठाकरे साहब ने कहा,
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) March 24, 2025
“कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है,गद्दारों को गद्दार कहना ये किसी पर हमला करने की बात नहीं है,जो गद्दार है वो गद्दार है”
– उद्धव ठाकरे साहब#kunalkamra pic.twitter.com/DfMHvFa7KA
इस खबर को भी पढ़ें: Rahul Gandhi On RSS: आरएसएस एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा है, देश बर्बाद हो जाएगा, RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी