वन विभाग और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर जिले में एक तेंदुए को मार दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुआ ‘आदमखोर’ था. इस तेंदुए को शहर के पास मदार इलाके में गोली मारी गई. उसने हाल ही में 2 महिलाओं पर हमला किया था, जिसमें से एक की मौत हो गई.
मदार इलाके में मार गिराया
वन विभाग के डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि मदार इलाके में आज एक तेंदुए को मार गिराया गया. यह एक वयस्क नर तेंदुआ है, जो संभवत: ‘आदमखोर’ बन गया था. उन्होंने कहा कि सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही और पुष्टि की जाएगी.
8 लोगों की ले चुका था जान
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर के बाद से उदयपुर के विभिन्न इलाकों में तेंदुए के हमले में 8 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें 4 महिलाएं और पांच साल का एक बच्चा शामिल है. वन विभाग ने उदयपुर में आदमखोर तेंदुए को गोली मारने के आदेश दिए थे. वन विभाग, पुलिस और सेना की टीमें आदमखोर तेंदुए की तलाश कर रही थीं.