Sunday, January 25, 2026
HomePush NotificationUdaipur Accident: तेज रफ्तार कार का कहर, पहले ठेले को मारी टक्कर,...

Udaipur Accident: तेज रफ्तार कार का कहर, पहले ठेले को मारी टक्कर, फिर 2 लोगों को कुचला, दोनों की मौत

Udaipur Accident: उदयपुर में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया। अंबामाता थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कार ने पहले सड़क किनारे ठेले को टक्कर मारी और फिर दो लोगों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान छीपा कॉलोनी निवासी अब्दुल मजीद और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है।

Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर शहर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. जहां कार ने सड़क किनारे एक ठेले को टक्कर मार दी और दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा अंबामाता थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुआ.

कार चालक मौके से फरार

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान छीपा कॉलोनी के निवासी अब्दुल मजीद और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है. दोनों रोज की तरह ठेले पर नाश्ता कर रहे थे. तेज रफ्तार कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी और फिर दोनों व्यक्तियों को रौंदते हुए पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular