Tuesday, April 1, 2025
HomeNational NewsJaipur से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, कराई गई इमरजेंसी...

Jaipur से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Flight Emergency Landing: जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फट गया, जिससे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट को लैंडिंग से पहले इस समस्या का पता चला और उसने एयरपोर्ट अधिकारियों को सूचना दी। तय मानकों के अनुसार विमान को सुरक्षित उतारा गया।

Flight Tyre Burst: जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह एयरपोर्ट पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए.

लैंडिंग से पहले फटा प्लेन का टायर

उन्होंने बताया कि विमान के एयरपोर्ट पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया. पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया.

प्लेन का पहिया नंबर-2 मिला क्षतिग्रस्त

अधिकारियों ने बताया कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे.

इस खबर को भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में किया ड्रोन अटैक, 12 आतंकवादियों की मौत, आम नागरिक भी मारे गए

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments