Philippines Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी से हर तरफ तबाही का मंजर है. तूफान के कारण अब तक देश के मध्य प्रांतो में 241 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग लापता हैं. हालात को देखते हुए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने देश में गुरुवार को आपातकाल की घोषणा कर दी है.
राष्ट्रपति मार्कोस ने यह आपातकालीन घोषणा आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की, जिसमें तूफान के बाद की स्थिति का आकलन किया गया. इस घोषणा से सरकार को आपात राहत कोष को तेजी से जारी करने, खाद्यान्न की जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.
इस साल देश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा
यह इस साल देश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा है. तूफान कालमेगी के कारण ज्यादातर लोगों की मौत अचानक आई बाढ़ में डूबने से हुई, जबकि 127 लोग लापता हैं. इनमें से अधिकतर मध्य प्रांत सेबू के निवासी हैं. यह प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यह उष्णकटिबंधीय चक्रवात बुधवार को द्वीपसमूह से गुजरने के बाद दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है.
तूफान के कारण 20 लाख लोग प्रभावित
बता दें कि कालमेगी तूफान के कारण लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 5.6 लाख से अधिक ग्रामीण विस्थापित हो गए हैं, इनमें से लगभग 4.5 लाख लोगों को आपातकालीन आश्रयों में शरण लेनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump ने India-Pak संघर्ष को लेकर किया नया दावा, कहा-‘8 प्लेन मार गिराए’, सीजफायर का फिर से लिया श्रेय




