Monday, May 26, 2025
HomeNational Newsमुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था...

मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था 3 लाख रुपए का इनाम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी के निर्माण और परीक्षण से संबंधित 2023 के मामले में प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के फरार दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए दो लोगों को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से इमिग्रेशन ब्यूरों ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे।

जारी था गैर-जमानती वारंट

दोनों आरोपी पिछले दो सालों से फरार थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद एनआईए की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था। एनआईए ने दोनों आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों पर 3-3 लाख रुपउ का इनाम भी घोषित किया था। दोनों के खिलाफ आपराधिक साजिश से संबंधित मामला दर्ज है। इनके साथ पुणे स्लीपर मॉड्यूल के आठ अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके।

किराए के घर पर इकट्ठा कर रहे थे बम बनाने का सामान

एनआईए ने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ आरोप पत्र दायर किया गया था। ये लोग पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा किए पर लिए गए एक घर से बम बनाने का सामान यानी आईईडी इकट्ठा करने में लगे हुए थे।

ये लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के अलावा, मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम के रूप में की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular