Tuesday, December 2, 2025
HomeNational NewsBengal Election : ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव से पहले पेश किया...

Bengal Election : ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव से पहले पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 14 साल में टीएमसी सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां सृजित की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल सरकार के 14 साल में राज्य में दो करोड़ से अधिक नौकरियां बनीं और मनरेगा, आवास तथा ग्रामीण सड़क निर्माण में पश्चिम बंगाल लगातार शीर्ष पर रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा धन रोके जाने के बावजूद राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा, राशन, स्वास्थ्य और जलापूर्ति योजनाओं पर बड़े स्तर पर खर्च किया।

Bengal Election : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 14 साल के शासन के दौरान राज्य में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं।

14 साल के शासन के दौरान दो करोड़ नौकरियां सृजित हुईं : ममता

वर्ष 2011 से सत्ता में कायम अपनी सरकार के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘केंद्र द्वारा धन रोके जाने से पहले’ मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में लगातार चार बार देश में शीर्ष पर रहा। उन्होंने कहा, केंद्र द्वारा राज्य का बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी विकास गतिविधियां जारी रखीं…हमने नौ करोड़ लोगों को कवर करने वाली ‘खाद्य साथी’ खाद्य सुरक्षा योजना पर एक लाख करोड़ रुपये और सात करोड़ लोगों के लिए ‘दुआरे राशन’ पर 1,717 करोड़ रुपये खर्च किए।

बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 14 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में बजटीय आवंटन छह गुना बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अब विभिन्न क्षेत्रों में शेष भारत के लिए एक आदर्श बन गया है। उन्होंने दावा किया, ‘वर्तमान में 2.2 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को लक्ष्मी भंडार से मासिक सहायता मिल रही है…पिछले 14 वर्षों में 99 लाख से ज़्यादा अतिरिक्त परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिले हैं।’

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10,000 रुपये बांटे, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद बुलडोज़र चला दिए।’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular