Thursday, September 4, 2025
HomeNational NewsRajasthan: अलवर में गरीब बच्चों का धर्मांतरण कराने के मामले में दो...

Rajasthan: अलवर में गरीब बच्चों का धर्मांतरण कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा और आवास का दे रहे थे लालच

राजस्थान के अलवर में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां एक मिशनरी हॉस्टल में गरीब बच्चों को शिक्षा और आवास का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बच्चों से गुप्त पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। जांच में पाया गया कि बच्चों को उनके मूल धर्म के खिलाफ शिक्षा दी जा रही थी।

जयपुर। राजस्थान के अलवर शहर में गरीब बच्चों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षा और आवास के बहाने इन बच्चों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे।अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बृहस्पतिवार को दावा कि उद्योग नगर में अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है।

चौधरी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलेटा इलाके की सैय्यत कॉलोनी में स्थित ‘फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड’ नामक एक हॉस्टल में गरीब और जरूरतमंद बच्चों का शिक्षा के नाम पर अवैध रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में पाया गया कि बच्चों को ईसाई धर्म की शिक्षा दी जा रही थी और उनके मूल धर्म (हिंदू और सिख) के खिलाफ अपमानजनक बातें सिखाई जा रही थीं। चौधरी ने कहा कि पुलिस ने हॉस्टल के रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्य जब्त किए और सादे वस्त्रों में बच्चों से गोपनीय तरीके से पूछताछ करके वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

एक बयान के अनुसार जांच के बाद पुलिस ने धर्मांतरण में शामिल दो मुख्य आरोपियों बोधर अमृत (44) और सोहन सिंह (34) को गिरफ्तार किया। बयान में कहा गया है कि ये आरोपी गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा और आवास का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे। बयान के मुताबिक इस संस्था का प्रबंधन चेन्नई की एक संस्था एफएमपीबी कर रही है। इसी संस्था से जुड़े 14 अन्य आरोपी पहले अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। अलवर पुलिस ने इस कार्रवाई में किसी भी केंद्रीय एजेंसी के शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular