TVS मोटर कंपनी ने टीवीएस राइडर का नया वेरिएंट iGO आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने त्यौहारी सीजन में इस वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की 10 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है. ऐसे में इस खास मौके पर कंपनी ने इसके नए आईगो वेरिएंट को लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,389 रुपये रखी गई है.
बाइक में मिलेगा बूस्ट मोड
TVS रेडर के iGO वर्जन में बूस्ट मोड का ऑप्शन दिया गया है. और इसे एक्टिव करने पर 0.55 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क मिलता है. माइलेज भी 10 % बढ़ जाता है. iGO असिस्ट की कारण से बाइक को बेहतरीन ऐक्सेलेरेशन मिलता है और यह बाइक महज 5.8 सेकेंड में 0-60 kmph की Speed पकड़ लेती है. बाइक के इस वेरिएंट में नार्डो ग्रे कलर का ऑप्शन भी दिया गया है. जो रेड कलर के एलॉय के साथ आता है.
बाइक का इंजन और फीचर्स
कंपनी का कहना है कि TVS रेडर का इंजन 6000 rpm पर 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है बाइक में iGO असिस्ट की वजह से बेहतरीन ऐक्सेलेरेशन मिलता है और यह बाइक महज 5.8 सेकेंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.साथ ही माइलेज भी 10 % बढ़ जाता है.
बाइक में 124.8 CC का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है, जो 8.37 kW की पावर उत्पन्न करता है. बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक में 5 स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन भी दिया गया है, साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. इसमें 125 CC का सबसे तेज इंजन, बाइक में बूस्ट मोड, बेस्ट इन क्लास ऐक्सेलेरेशन, मल्टीपल राइड मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट फीचर्स मिलते हैं.