Wednesday, September 24, 2025
HomePush Notificationतुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने UN में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत-पाकिस्तान...

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने UN में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर कही ये बात

Turkiye on Kashmir: संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम से उनका देश संतुष्ट है और दोनों देशों के बीच आतंकवाद-रोधी सहयोग ज़रूरी है। एर्दोगन ने दावा किया कि कश्मीर समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरियों के हित में संवाद से होना चाहिए।

Turkiye on Kashmir: तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल संघर्ष के बाद हुए संघर्षविराम से उनका देश खुश है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद-रोधी प्रयासों में भारत और पाकिस्तान के बीच सहयोग देखना महत्वपूर्ण है.

‘कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर हो’

एर्दोगन ने आगे का कि’ कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर और कश्मीर के हमारे भाइयों और बहनों के हित में संवाद के माध्यम से होना चाहिए. हम यही उम्मीद करते हैं.’

भारत पाक सीजफायर को लेकर कही ये बात

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘दक्षिण एशिया में हम शांति और स्थिरता को सर्वोच्च महत्व देते हैं. हमें खुशी है कि बीते अप्रैल में पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बाद संघर्षविराम स्थापित हुआ. ऐसा तनाव जो संघर्ष का रूप ले चुका था.’ हाल के वर्षों में तुर्किये के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में अपने संबोधन के दौरान बार-बार कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है.

भारत ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन सिंदर’

गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. भारत के हमलों के बाद 4 दिन तक दोनों देशों के बीच झड़पें हुईं और आखिरकार 10 मई को सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें: PM Modi की रैली में लद्दाख के लिए कैसे एक युवक ने उठाई आवाज, जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने बताया, लोगों से की ये अपील

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular