Tsunami Alert in Japan: सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी जापान में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद शुक्रवार को फिर से झटके महसूस किए गए. जिसके बाद मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. भूकंप से जानमाल के नुकसान को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
इसी सप्ताह आया था 7.5 तीव्रता का भूकंप
यह भूकंप के झटके सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को मुख्य होन्शू द्वीप के तट पर आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आए हैं. जिसमें 34 लोग घायल हुए थे और इसके बाद प्रशांत महासागर तट के कुछ इलाकों में सुनामी भी आई थी.
सुनामी को लेकर जारी की गई चेतावनी
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी कि समुद्री इलाकों में करीब 1 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. हालांकि यह कोई बड़ी सुनामी चेतावनी नहीं थी, लेकिन फिर भी तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया.
🚨🚨BREAKING NEWS… MAJOR EARTHQUAKE just occurred off east coast of Japan northeast of Kuji. 6.7 on Richter scale. Tsunami threat being assessed now. DEVELOPING… #earthquake #Japan #Tsunami pic.twitter.com/oNMgOtTIv6
— Steve Norris (@SteveNorrisTV) December 12, 2025
बता दें जापान भूकंप के लिए सबसे संवेदनशील देशों में से एक है. क्योंकि जापान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर के पश्चिमी हिस्से में चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर स्थित है. इस देश में हर साल करीब 1500 भूकंप के झटके दर्ज किए जाते हैं.




