Tuesday, December 30, 2025
HomePush NotificationTrump Warned Iran: नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ट्रंप की ईरान को...

Trump Warned Iran: नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ट्रंप की ईरान को कड़ी चेतावनी, ‘अगर परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू किया तो हम उन्हें कुचल देंगे’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू किया तो अमेरिका उसे “कुचल देगा।”

Trump Warned Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापक वार्ता के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फ्लोरिडा स्थित अपने आवास में स्वागत किया और ईरान को उसका परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी. ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि जून में ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन स्थलों पर अमेरिकी हमलों से तेहरान की परमाणु क्षमताएं पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. हालांकि, इजराइली अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया में ऐसी रिपोर्ट हैं कि ईरान इजराइल पर हमला करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइलें फिर से तैयार कर सकता है.

अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो हमें उन्हें कुचलना पड़ेगा: ट्रंप

नेतन्याहू के ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ पहुंचने के तुरंत बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘अब मैं सुन रहा हूं कि ईरान फिर से निर्माण करने की कोशिश कर रहा है और अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो हमें उन्हें कुचलना पड़ेगा. हम उन्हें कुचल देंगे. हम उन्हें बुरी तरह से हरा देंगे लेकिन उम्मीद है कि ऐसा नहीं हो रहा.’

ईरान का किसी भी स्थल पर यूरेनियम संवर्धन से इनकार

ईरान का कहना है कि वह देश में किसी भी स्थल पर अब यूरेनियम संवर्धन नहीं कर रहा है. वह पश्चिमी देशों को यह संकेत देने की कोशिश कर रहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर संभावित बातचीत के लिए तैयार है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नेतन्याहू तेहरान के खिलाफ फिर से संभावित सैन्य कार्रवाई करने की आवश्यकता पर ट्रंप के साथ चर्चा करेंगे.

नेतन्याहू की यात्रा गाजा के लिहाज से भी अहम

नेतन्याहू की यह यात्रा गाजा के लिहाज से भी एक अहम मोड़ पर हो रही है. ट्रंप अमेरिका की मध्यस्थता में इजराइल-हमास संघर्षविराम समझौता कराने की दिशा में नई गति पैदा करना चाहते हैं. ट्रंप ने नेतन्याहू की मौजूदगी में कहा कि वह वार्ता के दूसरे चरण तक जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा, लेकिन हमास को निरस्त्र करना होगा. ट्रंप से वार्ता से पहले नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन ने पुतिन के घर पर 91 ड्रोन से किया हमला, रूस का दावा-सभी को रूसी एयर डिफेंस ने मार गिराया, जेलेंस्की बोले-मॉस्को झूठ बोल रहा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular