Friday, February 21, 2025
HomeभारतPM Modi Us Visit: भारत को F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप...

PM Modi Us Visit: भारत को F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को भी मंजूरी

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद भारत को F-35 लड़ाकू विमान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दोनों देशों ने ऊर्जा, तकनीक और संचार क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।

PM Modi Us Visit: भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

मोदी से बातचीत के बात ट्रंप ने कही ये बात

मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार का दिन) को कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक ‘विशेष संबंध’ है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और संचार-संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.

ट्रंप ने मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे. उन्होंने कहा, ”हम अंततः भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं. वह और प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा.

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मुकाबला करने के लिए इस तरह काम करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया गया. उन्होंने मुंबई पर 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.”

सीमा शुल्क में मुद्दे पर कही ये बात

सीमा शुल्क के विवादास्पद मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन समान अवसर चाहता है. महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर, ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर इतिहास में सबसे बेहतर व्यापार मार्गों में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए काम करेंगे. भारतीय बाजार में अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों का स्वागत करने के लिए भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है. अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है. अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा.

ट्रंप ने पीएम मोदी को लगाया गले

इससे पहले, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने “ओवल”कार्यालय में मोदी को गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और प्रधानमंत्री को अपना एक पुराना मित्र बताया. दोनों काफी देर तक हाथ मिलाते रहे. दोनों नेताओं ने मीडिया को संक्षिप्त बयान दिया और महत्वपूर्ण वार्ता के लिए तैयार होने से पहले कुछ सवालों के जवाब दिए.

ट्रंप ने अपने प्रशासन की व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा, ”हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं. निकट भविष्य में हमें अलग-अलग बड़े व्यापार सौदों की घोषणा करनी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,”हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं.” अपनी टिप्पणी में मोदी ने ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments