वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को देश की प्रमुख तेल कंपनियों के अधिकारियों से वेनेजुएला में जल्द से जल्द निवेश और परिचालन दोबारा शुरू करने का आह्वान किया। ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला के विशाल पेट्रोलियम भंडार का पूरी तरह से दोहन करने की क्षमता को बहाल करने के उद्देश्य से लगभग 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश को तेजी से सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रहा है।
वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए शनिवार को की गई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम को अमेरिका के लिए एक बड़े आर्थिक अवसर के रूप में पेश करना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस का मानना है कि मौजूदा राजनीतिक बदलावों के बीच अमेरिकी कंपनियों के लिए वेनेजुएला के ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने का यह सही समय है।
अमेरिका ने वेनेजुएला से तेल ले जा रहे कई टैंकरों को जब्त कर लिया है और पहले से प्रतिबंधित तीन करोड़ से पांच करोड़ बैरल वेनेजुएला के तेल की बिक्री को अब अपने नियंत्रण में ले रहा है। इसके साथ ही भविष्य में वैश्विक स्तर पर इस तेल की बिक्री और आपूर्ति पर भी अमेरिका की निगरानी रहने की संभावना जताई जा रही है।
तेल उद्योग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें आश्वस्त किया कि वेनेजुएला में निवेश को लेकर उन्हें किसी तरह की असुरक्षा या संदेह महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कंपनियां सीधे अमेरिकी प्रशासन से संवाद कर रही हैं, न कि वेनेजुएला की स्थानीय सत्ता से।
ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा
“आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब आप हमसे सीधे बात कर रहे हैं, वेनेजुएला से नहीं। हम नहीं चाहते कि आप वहां की सरकार से बातचीत करें।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियां इस परियोजना में कम से कम 100 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेंगी, और इसके लिए सरकारी धन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, कंपनियों को अमेरिकी सरकार के संरक्षण और समर्थन की आवश्यकता होगी, जिसे प्रशासन उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब है कि मादुरो के अपदस्थ होने के बाद से अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और वेनेजुएला की बदलती राजनीतिक स्थिति के कारण निवेशकों के बीच अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे जल्द खत्म करने की कोशिश में जुटा है।




