Wednesday, September 17, 2025
HomePush NotificationPM Modi Birthday: ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, दी जन्मदिन...

PM Modi Birthday: ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, रूस यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया, जानें प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब में क्या कहा ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में उनके सहयोग के लिए आभार जताया। ट्रंप ने इसे ट्रुथ सोशल पर साझा करते हुए मोदी को "मित्र" कहा और उनकी सराहना की। यह बातचीत भारत-अमेरिका संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव जारी है।

PM Modi Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोन पर बातचीत बहुत अच्छी रही. इस दौरान ट्रंप ने अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई दी और रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में सहयोग के लिए उनका आभार जताया. मोदी और ट्रंप के बीच इस बातचीत को टैरिफ के मुद्दे पर चल रहे तनाव के बीच भारत के साथ संबंधों में सुधार करने के अमेरिकी प्रयासों के हिस्से के रूप में एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

ट्रंप ने बताया पीएम मोदी से क्या बातचीत हुई ?

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, ‘अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. नरेंद्र! रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया’, उन्होंने अपने संदेश ने नीचे राष्ट्रपति डीजेटी लिखा.

ट्रंप की बधाई का पीएम मोदी ने भी दिया जवाब

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और अपने 75वें जन्मदिन पर ट्रंप के फोन कॉल और बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद.’

सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में मोदी ने कहा कि ट्रंप की तरह वह भी भारत-अमेरिका व्यापक एवं वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को यह भी बताया कि यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में उनकी पहल का भारत समर्थन करता है.

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चल रही बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन ऐसे दिन किया, जब भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर नई दिल्ली में वार्ता का एक नया दौर आयोजित किया. भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नई दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की. दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने 16 सितंबर को नई दिल्ली में वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात की. बैठक में द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के अगले चरणों पर चर्चा हुई.’

50 फीसदी शुल्क लगाने के बाद पहली बार बातचीत

अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद यह पहली बातचीत है, जिसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह दोनों नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर संदेशों के आदान-प्रदान के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की मंशा का संकेत दिया गया था।

टैरिफ के कारण भारत और अमेरिकी संबंधों में तनाव

ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने के बाद नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था. भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ बताया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular