Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationTrump Zelensky Meeting: जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूस के...

Trump Zelensky Meeting: जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मिलाया फोन, फिर बोले-‘जेलेंस्की और पुतिन की बैठक जल्द ‘

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन की बैठक होगी। बैठक में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी और रूस-यूक्रेन शांति प्रयासों पर चर्चा हुई।

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और तमाम यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन में शांति की इच्छा जताई और इसके लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से सीधे वार्ता को जरूरी बताया.

जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात होगी: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना से बहुत खुश हैं और जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात होगी, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा सब कुछ ठीक रहा तो त्रिपक्षीय(पुतिन-जेलेंस्की-ट्रंप) वार्ता होगी. व्हाइट हाउस में बैठक खत्म होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान हमने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ समन्वय में विभिन्न यूरोपीय देशों द्वारा प्रदान की जाएगी. रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं.

ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात

ट्रंप ने आगे कहा कि बैठक खत्म होने के बाद मैंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू हो गई है. उस बैठक के बाद, हम एक त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल रहूंगा.

उन्होंने कहा-लगभग चार साल से चल रहे युद्ध के लिए यह एक बहुत ही अच्छा और शुरुआती कदम था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस और यूक्रेन के साथ समन्वय कर रहे हैं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

बैठक के दौरान कौन-कौन रहा मौजूद

व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो के महासचिव मार्क रूट मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Putin Spoke to PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को 10 दिनों में दूसरी बार घुमाया फोन, बताया अलास्का में ट्रंप से क्या- क्या बात हुई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular