Thursday, October 30, 2025
HomePush NotificationDonald Trump Xi Jinping Meeting: 6 साल बाद दक्षिण कोरिया में मिले...

Donald Trump Xi Jinping Meeting: 6 साल बाद दक्षिण कोरिया में मिले ट्रंप और जिनपिंग, टैरिफ वॉर के बीच क्यों अहम है यह बैठक, जानें

Donald Trump Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात 6 साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई। 2019 के ओसाका समिट के बाद यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं की यह बैठक अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर के बीच बेहद अहम मानी जा रही है।

Donald Trump Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 6 साल बाद मुलाकात हुई. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दक्षिण कोरिया में हुई है. चीन और अमेरिकी में चल रहे टैरिफ वॉर के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हो रही है. यह बैठक साउथ कोरिया के बुसान में हो रही है. इससे पहले 2019 में जापान के ओसाका में दोनों की मुलाकात हुई थी.

बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है. वे बहुत सख्त वार्ताकार हैं, यह अच्छी बात नहीं है. हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं.’

चीन के राष्ट्रपति ने मुलाकात के दौरान क्या कहा ?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा- राष्ट्रपति ट्रम्प, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई, और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं. हमने 3 बार फ़ोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और निकट संपर्क में रहे हैं. हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में, चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं. हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की 2 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच कभी-कभी मनमुटाव होना सामान्य बात है.”

क्यों अहम है दोनों के बीच मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की 6 साल बाद आज हो रही बैठक से चीन और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वॉर खत्म होने की संभावनाएं बढ़ेंगी. इसके साथ ही अगर बैठक के सकारात्मक नतीजे सामने आते हैं तो अमेरिका की तरफ से चीन पर 1 नवंबर 2025 से लगाया जाने वाला 100 फीसदी टैरिफ लागू नहीं होगा. मुलाकात से ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका का रुख भी साफ हो जाएगा. रेयर अर्थ मिनरल्स पर लगाए गए कड़े नियंत्रण को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

बैठक से पहले मिले ये संकेत

बैठक से पहले अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया कि ट्रंप चीन से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत कर लगाने की अपनी हालिया धमकी पर अमल नहीं करेंगे. वहीं, चीन ने भी दुर्लभ धातुओं पर निर्यात नियंत्रण में ढील देने और अमेरिका से सोयाबीन खरीदने की इच्छा दिखाई है. दक्षिण कोरिया जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वह फेंटानिल उत्पादन से जुड़े शुल्क में कमी करने पर विचार कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम उस दर को घटाएंगे क्योंकि मुझे विश्वास है कि वे (चीन) हमें फेंटानिल की समस्या से निपटने में मदद करेंगे. चीन के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular