Tuesday, September 9, 2025
HomePush NotificationDonald Trump के सलाहकार नवारो ने भारत को फिर दी धमकी, BRICS...

Donald Trump के सलाहकार नवारो ने भारत को फिर दी धमकी, BRICS देशों पर बोला तीखा हमला, कहा-‘सदस्य देश एक-दूसरे से करते हैं नफरत’, चीन का दिखाया डर

Peter Navarro on India BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत समेत ब्रिक्स देशों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि ब्रिक्स गठबंधन टिकाऊ नहीं है, क्योंकि इसके सदस्य ऐतिहासिक रूप से एक-दूसरे से नफरत करते रहे हैं। नवारो ने आरोप लगाया कि ये देश अनुचित व्यापार नीतियों से अमेरिका का शोषण करते हैं और अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Peter Navarro on India BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. रूस से तेल खरीद को लेकर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने के बाद अब उन्होंने ब्रिक्स देशों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘ब्रिक्स’ गठबंधन लंबे समय तक नहीं टिकेगा, क्योंकि इसके सदस्य देश एक-दूसरे से नफरत करते हैं. उन्होंने इन देशों के व्यापार करने के तौर-तरीकों की तुलना अमेरिका का शोषण करने वाले पिशाचों से की है. ब्रिक्स में मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे, लेकिन इसका 2024 में विस्तार करके इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया गया तथा 2025 में इंडोनेशिया भी इसमें शामिल हो गया.

ब्रिक्स देश एक-दूसरे से नफरत करते रहे हैं : नवारो

नवारो ने सोमवार को ‘रियल अमेरिकाज वॉयस’ कार्यक्रम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि ब्रिक्स गठबंधन कैसे एकजुट रह सकता है, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से ये सभी एक-दूसरे से नफरत करते रहे हैं और एक-दूसरे को मारते रहे हैं. ब्रिक्स देशों पर तीखा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘असल बात यह है कि इस समूह का कोई भी देश तब तक जीवित नहीं रह सकता जब तक वे अमेरिका को अपना माल नहीं बेचते. और जब वे अमेरिका को निर्यात करते हैं, तो वे अपनी अनुचित व्यापार नीतियों से पिशाचों (वैम्पायर) की तरह हमारी नसों का खून चूसते हैं.’

रूस का चीन के साथ पूरी तरह गठजोड़ : नवारो

रूस से तेल आयात और ऊंचे शुल्कों को लेकर भारत के खिलाफ आए दिन राग अलापने वाले नवारो ने कहा कि भारत दशकों से चीन के साथ युद्ध लड़ रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘और मुझे अभी याद आया, हां, पाकिस्तान को परमाणु बम चीन ने ही दिया था. अब आपके पास हिंद महासागर में चीनी झंडे लिए हवाई जहाज़ घूम रहे हैं. (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी, देखिए आप इसे कैसे संभालते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि रूस का चीन के साथ पूरी तरह गठजोड़ है.

बीजिंग की नजर रूसी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक पर है: नवारो

नवारो ने दावा किया कि बीजिंग की नजर रूसी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक पर है और वह पहले से ही बड़े पैमाने पर अवैध इमिग्रेशन के ज़रिए ‘‘साइबेरिया, जो रूसी अर्ध-साम्राज्य का सबसे बड़ा भूभाग है, पर उपनिवेश स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा, तो (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन, आपको उसके लिए शुभकामनाएं.’

ब्राजील की अर्थव्यवस्था समाजवादी नीतियों के कारण गर्त में जा रही: नवारो

ब्राजील को लेकर नवारो ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की समाजवादी नीतियों के कारण गर्त में जा रही है, जबकि वे उस देश के असली नेता को जेल में रखे हुए हैं. उनका इशारा पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की ओर था, जो फिलहाल नजरबंद हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कथित तख़्तापलट की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

नवारो ने भारत को फिर धमकाया

इंटरव्यू में नवारो ने चेतावनी दी कि भारत को किसी न किसी समय अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं पर सहमत होना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो नई दिल्ली रूस और चीन के साथ खड़ी नज़र आएगी और यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस बात से आहत हुई है कि उन्होंने भारत को शुल्क (टैरिफ) का महाराजा कहा था. लेकिन यह बिल्कुल सच है. अमेरिका के खिलाफ दुनिया के किसी भी बड़े देश में सबसे ऊंचे शुल्क भारत ही लगाता है. हमें इससे निपटना होगा.’

भारत ने मुनाफाखोरी का रुख अपना लिया: नवारो

उन्होंने दावा किया कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले भारत ने कभी मॉस्को से तेल नहीं खरीदा था, सिवाय बहुत ही थोड़ी मात्रा के. इसके बाद भारत ने मुनाफाखोरी का रुख अपना लिया, जहां रूसी रिफाइनर भारत की ज़मीन पर आकर लाभ कमा रहे हैं, और अंततः अमेरिकी करदाताओं को इस संघर्ष के लिए और अधिक पैसा भेजना पड़ता है.

रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार चीन पर अतिरिक्त प्रतिबंधों को लेकर नवारो ने कहा कि वॉशिंगटन एक नाज़ुक संतुलन बना रहा है. उन्होंने एक बार फिर भारत से रूसी तेल का आयात बंद करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Nepal Protest News: हिंसक प्रदर्शनों के बाद काठमांडू में लगाया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू, गृह मंत्री के बाद कृषि मंत्री का भी इस्तीफा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular