Jaipur News : जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस की टीम ने 1.5 करोड़ की शराब जब्त की है। डीजी दिनेश एम एन के निर्देशन और एसपी ज्ञान चंद यादव व एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, चावल की आड़ में शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही थी। इस ट्रक में 415 चावल के कट्टे भरे हुए है और इन कट्टो ने नीचे पंजाब मार्का शराब की छिपा रखी थी। ट्रक से रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल्स के 1071 कार्टन बरामद हुए है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड बाड़मेर निवासी तस्कर दिनेश जाट गिरफ्तार करके 60 हजार कैश और ट्रक जब्त किया गया है। इस शराब की खेप हरियाणा के सिरसा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी।




