जयपुर। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर चल रहे माघ मेला के अवसर पर रविवार को गोविंद देवजी मंदिर परिसर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ त्रिवेणी संगम जल कलश का पूजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद देवजी मंदिर के सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी, मां गायत्री एवं गुरु सत्ता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सानिध्य में गंगा-यमुना-सरस्वती का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भावपूर्ण आह्वान कर त्रिवेणी संगम जल से पूरित कलश का षोडशोपचार पूजन किया गया। आचार्य पीठ से गायत्री कचोलिया एवं गायत्री तोमर ने प्रज्ञा गीतों के सुमधुर गायन के साथ यज्ञ संपादित कराया। तीन पारियों में संपन्न हुए पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए यज्ञ भगवान को श्रद्धापूर्वक आहुतियां अर्पित कीं. महायज्ञ में विराजमान श्रद्धालुओं पर त्रिवेणी संगम जल से अभिसिंचन किया गया।

निःशुल्क आयोजित इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता की। इस अवसर पर गायत्री चेतना केंद्र, जनता कॉलोनी की ओर से युग साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित पुस्तकों को वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराया गया। वहीं श्री वेदमाता वेदना निवारण केंद्र, मानसरोवर की ओर से अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना एवं प्रज्ञा अभियान से संबंधित साहित्य का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में कैलाश अग्रवाल एवं रमेश अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। एक बुराई छोड़ने एक अच्छाई ग्रहण करने के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति हुई।
त्रिवेणी संगम जल का होगा निःशुल्क वितरण
सोमवार को गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग भवन में धूप-झांकी के बाद श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम जल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। मंदिर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सानिध्य में लगभग 22 हजार शीशियों में संगम जल वितरित किया जाएगा। श्रद्धालु सामान्य जल में त्रिवेणी जल की कुछ बूंदें मिलाकर घर बैठे प्रतिदिन अथवा विशेष पर्वों पर त्रिवेणी संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी के आशीर्वाद से प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए श्री गोविंदधाम शिविर भी संचालित किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को बनाता था निशाना




