Monday, May 19, 2025
HomePush NotificationTriumph ने भारत में लॉन्च की Scrambler 400 XC बाइक, जानें कीमत,...

Triumph ने भारत में लॉन्च की Scrambler 400 XC बाइक, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर तमाम डिटेल्स

Triumph Scrambler 400 XC: ट्रायम्फ ने भारत में Scrambler 400 XC बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत ₹2.94 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो Scrambler 400 X से ₹27,000 महंगी है। यह बाइक खासतौर पर बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन की गई है। जानें बाइक के फीचर्स और विशेषताओं के बारे में।

Triumph Scrambler 400 XC Launched: ट्रायम्फ ने भारत में स्क्रैम्बलर 400 XC को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक 400 cc सेगमेंट में ट्रायम्फ की फ्लैगशिप पेशकश है और इसे स्क्रैम्बलर 400 X से ऊपर रखा गया है. इस बाइक की कीमत 2.94 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है, जो मानक स्क्रैम्बलर 400 एक्स से 27,000 रुपए अधिक है. यह नया मॉडल विशेष रूप से बेहतर ऑफ रोड प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है। आइए आपको बताते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में

स्क्रैम्बलर 400 XC का प्लेटफॉर्म एंड डिजाइन

नई स्क्रैम्बलर 400 एक्ससी स्क्रैम्बलर 400 एक्स के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जबकि इसमें टैंक, बॉडी पैनल, हेडलाइट और सीट जैसे कई घटक भी साझा किए गए हैं. स्क्रैम्बलर 400 XC में स्क्रैम्बलर 400 X के मुकाबले एक बड़ा अपडेट हाई माउंटेड फ्रंट फेंडर है, जो बाइक को अधिक लंबा दिखाता है.

स्क्रैम्बलर 400 XC की विशेषताएं

Scrambler 400 XC में आगे की तरफ नॉन एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, पीछे की तरफ मोनोशॉक, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. सबसे बड़े बदलावों में से एक ट्यूबलेस वायर स्पोक व्हील्स है. 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर. बाइक का वजन स्क्रैम्बलर 400 X से थोड़ा ज्यादा है, क्यों कि इसमें इंजन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है.

Scrambler 400 XC का इंजन

स्क्रैम्बलर 400 XC में 400 X के ही समान 398 cc, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. सिंगल सिलिंडर मोटर 39.5bhp और 37.5 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है, इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें क्विकशिफ्टर नहीं दिया गया है.

Scrambler 400 XC कलर ऑप्शंस

स्कैम्बलर 400 XC 3 ठोस रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेसिंग येलो, ग्रेनाइट और वेनिला व्हाइट शामिल है, जो इसे मानक एक्स मॉडल के लिए पेश किए गए दोहरे टोन विकल्पों से अलग करता है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular