Share Market Update: विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख ने भी घरेलू बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 592.78 अंक की बढ़त के साथ 77,498.29 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 169.3 अंक चढ़कर 23,519.70 अंक पर आ गया.
इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
वहीं टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में गिरावट आई.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3,076.6 अंक या 4.16 प्रतिशत बढ़ा जबकि निफ्टी में 953.2 अंक या 4.25 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.
इस खबर को भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से मचा बवाल, कई जगह तोड़फोड़, FIR दर्ज, जानें आखिर क्या कहा ?