ENG vs AUS : पर्थ। ट्रेविस हेड (123) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में दूसरे दिन इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 83 गेंद में 16 चौके और चार छक्के की मदद से 123 रन बनाए। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड की दूसरी पारी सुबह 164 रन पर सिमट गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके। इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे।

ट्रेविस हेड का तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने के लिए आक्रामक अंदाज अपनाया। ट्रैविस हेड शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की और हर ओवर में रन बरसाए। उन्होंने मात्र 83 गेंदों में 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लाबुशेन ने भी नाबाद 51 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 28.2 ओवर में ही 205 रन तक पहुंचा दिया। मेजबान टीम ने मुकाबला 8 विकेट से जीतकर इंग्लैंड को करारा जवाब दे दिया। पहली पारी में 132 पर सिमटने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ जीत अर्जित कर ली।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी नहीं चली
इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर भी पहली पारी में लड़खड़ा गया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने निरंतर सटीक लाइन-लेंथ पर हमला किया और मेजबान टीम को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी और ट्रैविस हेड ने कुछ अहम योगदान दिए, लेकिन पूरी टीम केवल 132 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी की बढ़त हासिल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 5 विकेट झटके।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को बड़ी बढ़त बनानी थी, लेकिन एक बार फिर शुरुआती विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। स्टार्क और बोलैंड ने मिलकर इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप को दबाव में रखा। ओली पोप और गस एटकिंसन ने कुछ आक्रामक शॉट खेले, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज़ पारी को लंबे समय तक नहीं खींच सका। इंग्लैंड पूरी टीम के रूप में 164 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का आसान लक्ष्य छोड़ गया।




