Railway Fare Hike: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे ने रेल किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत दी है. 215 किमी के अंदर सफर करने पर किराया नहीं बढ़ेगा. ये नयी दरें 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगी.
रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया
रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए ऑर्डिनेरी क्लास के टिकट में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन ऐसी और सभी ट्रेनों की एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की जा रही है. और 500 कि.मी. की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
रेलवे ने 26 दिसंबर, 2025 से लागू होने वाला एक नया किराया ढांचा घोषित किया है, जिसमें ऑर्डिनरी क्लास में 215 कि.मी. से कम की यात्राओं के लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। 215 कि.मी. से ज़्यादा की यात्राओं के लिए, ऑर्डिनरी क्लास में प्रति किमी 1 पैसे और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और… pic.twitter.com/x9vFkDXjaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2025
इन क्लास के टिकट की कीमतों में बदलाव नहीं
अधिकारियों ने कहा, ‘उपनगरीय रेलगाड़ियों के मासिक सीजन टिकट और अन्य ट्रेन में 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है.’ उन्होंने कहा कि किराए में इस बढ़ोतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है.
इन ट्रेनों पर भी लागू होगा नया किराया
रेल मंत्रालय के अनुसार, जुलाई 2025 में की गई किराया वृद्धि से अब तक लगभग 700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. नया किराया राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर व विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा.
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के उधमपुर में घर से खाना लेकर फरार हुए आतंकवादी, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी




