Plane Crash: मध्यप्रदेश की सुकतारा हवाई पट्टी से करीब 2 किलोमीटर दूर एक प्रशिक्षण विमान सोमवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर आमगांव के खेतों के पास 33 केवी वाले बिजली के तार से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर हुई जब जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिवनी-नागपुर मार्ग पर सुकतारा हवाई पट्टी से करीब 2 किलोमीटर दूर आमगांव के खेतों के पास ‘रेडवर्ड एविएशन कंपनी’ का एक प्रशिक्षण विमान बिजली के तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पायलट अजीत चावड़ा और एक अन्य यात्री घायल हो गए. दोनों सुरक्षित हैं और बारापाथर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है.
33 केवी तार से टकराया प्लेन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवाई पट्टी पर उतरते समय प्रशिक्षण विमान का निचला हिस्सा बादलपार सबस्टेशन की 33 केवी बिजली के तार से टकरा गया.
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बिजली का तार टूट गया और प्रशिक्षण विमान जमीन पर गिर गया. तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.
दोनों घायल की हालत खतरे से बाहर
सिवनी के पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
80 से 90 गांवों की बिजली गुल
आमगांव पंचायत के सरपंच रामलाल उईके के अनुसार, यह घटना शाम करीब 6:25 बजे आमगांव और पोटलाई के बीच हुई. उन्होंने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, सिवनी मंडल के अधिशासी अभियंता सुभाष राय ने बताया कि बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बादलपार और ग्वारी सबस्टेशनों के आसपास के लगभग 80 से 90 गांव अंधेरे में डूब गए. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तारों की मरम्मत का काम कर रहे हैं.




