Saturday, July 6, 2024
Homeताजा खबरTrain Accident : दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से...

Train Accident : दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों की मौत, 40 लोग घायल, 10 ट्रेनें रद्द…

बिहार। बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।

इस रेल हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई और 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।

बक्सर में यह रेल हादसा बुधवार को रात 9 बज कर करीब 53 मिनट पर हुआ, जिसमें एसी टियर-3 के कम से कम 2 डिब्बे पलट गए जबकि 4 अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई।

रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है। रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा।

वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राहत और बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं।

इसके अलावा 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, और दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी। जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments