Bilaspur Train Accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक भीषण रेल हादसा हो गया, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गई। यह दुर्घटना बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई।
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) November 4, 2025
छह लोगों की मौत की खबर है। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं- रेस्क्यू जारी#trainaccident pic.twitter.com/Citfa7l8CD
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं। इस टक्कर से ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।



                                    
