Tuesday, November 4, 2025
HomePush NotificationBilaspur Train Accident : बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर ट्रेन...

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 6 की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया। हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन के पास हुआ, जिसमें 6 यात्रियों की मौत और दर्जनभर घायल हुए। राहत-बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे से रेल यातायात बाधित हुआ, कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गईं। जांच के लिए टीम गठित की गई है।

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक भीषण रेल हादसा हो गया, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गई। यह दुर्घटना बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं। इस टक्कर से ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular