Deoghar Bus Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि सांसद निशिकांत दुबे ने की है. उन्होंने हादसे पर दुख भी जताया है. बड़ी संख्या में कांवड़िये घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब 4.30 बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई.
SDO ने की 5 मौतों की पुष्टि
देवघर हादसे को लेकर सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 23 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.”
#WATCH | देवघर, झारखंड: सदर SDO रवि कुमार ने कहा, "सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई… 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो… https://t.co/KinhhAKIQv pic.twitter.com/MRu6gXfsiT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
पुलिस महानिरीक्षक ने की 5 मौत की पुष्टि
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, ‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.’
सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे पर दुख जताया है
सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए x पर लिखा-‘मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
हादसे में 23 कांवड़िये घायल
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 23 कांवड़िये घायल हो गए हैं और उन्हें दुमका के सरैयाहाट पीएचसी सहित विभिन्न अस्पतालों और निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है. हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. देवघर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कांवड़िये बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Nimisha Priya की फांसी की सजा रद्द होने की खबरें फर्जी, सरकार ने दावों को किया खारिज, कही ये बात