Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रोले की टक्कर में एक लेखाधिकारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों लोग रिश्ते में भाई थे. यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ.
सगाई समारोह से लौटते समय हादसा
रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे. मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे. हादसे में उनकी मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई.
हादसे के बाद हाईवे पर पलटा ट्रोला
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रोला भी हाईवे पर पलट गया. इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.