Bulandshahr Accident News: यूपी के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया. जहां ट्रक की टक्कर से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार
पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि बुलंदशहर-मेरठ मार्ग पर सोमवार की रात गुलावठी क्षेत्र में बुलंदशहर की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर गलत दिशा में चली गई और सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार में सवार सभी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में मृतकों की हुई पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. हादसे में मृतकों की पहचान आशुतोष (35), अंकित (37) और महेश (55) के रूप में हुई. इनमें आशुतोष और अंकित मेरठ और महेश बुलंदशहर के रहने वाले थे.




