Rajasthan Accident News: अजमेर के पीसांगान थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9 बजे लेसवा गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया.जहां बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों मृतक गोविंदगढ़ के निवासी थे.
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसा में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके बड़े भाई आशीष ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों भाई पत्थर की चौखट कटाई का काम करते थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
विरोध में गोविंदगढ़ कस्बा बंद
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक पर कार्रवाई को लेकर 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. वहीं आज यानि शुक्रवार को सुबह लोगों ने गोविंदगढ़ कस्बे को बंद करवा दिया हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है. सूचना मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.




