Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationAccident News: अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, बाइक पर...

Accident News: अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, बाइक पर पलटा बजरी से भरा डंपर, 2 सगे भाइयों की मौत

Ajmer Accident: अजमेर के पीसांगान थाना क्षेत्र में लेसवा गांव के पास बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलट गया, जिससे गोविंदगढ़ निवासी दो भाइयों की मौत हो गई। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई आशीष ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। दोनों पत्थर की चौखट कटाई का काम करते थे।

Rajasthan Accident News: अजमेर के पीसांगान थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9 बजे लेसवा गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया.जहां बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों मृतक गोविंदगढ़ के निवासी थे.

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसा में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके बड़े भाई आशीष ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों भाई पत्थर की चौखट कटाई का काम करते थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

विरोध में गोविंदगढ़ कस्बा बंद

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक पर कार्रवाई को लेकर 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. वहीं आज यानि शुक्रवार को सुबह लोगों ने गोविंदगढ़ कस्बे को बंद करवा दिया हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है. सूचना मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular