Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationHapur Accident: यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक को...

Hapur Accident: यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Hapur Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तेज रफ्तार कैंटर की बाइक से हुई टक्कर में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बुलंदशहर मार्ग पर स्थित मिनीलैंड स्कूल के पास हुआ।

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. घटना बुलंदशहर मार्ग पर मिनीलैंड स्कूल के बाहर हुई. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

बुलंदशहर मार्ग पर हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) बुधवार देर रात अपने दो बच्चों मायरा (11) और समायरा (10) तथा भाई सरताज के बच्चों समर (आठ) और मिहिम (10) के साथ बाइक से अपने परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे.

पुलिस ने कैंटर चालक की तलाश की तेज

उन्होंने बताया कि लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे 5 की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Ghana: पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular