Patna, Danapur House Collapse: बिहार की पटना से सटे दानापुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं. घर का निर्माण का इंदिरा आवास योजना के तहत हुआ था. हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में हुआ है.
हादसे में मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान बबलू खान(32), उनकी पत्नी रौशन खातून(30), बेटा मोहम्मद चांद(10), बेटियां रुकसार(12), चांदनी(2) शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब परिवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर सो गया था. अचानक तेज आवाज आई और मकान की छत भरभराकर गिर गई. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
जर्जर अवस्था में था मकान
लोगों ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत बना यह मकान काफी पुराना था. बारिश के कारण छत भी जर्जर हो गई थी और नमी के कारण दीवारें भी कमजोर हो गई थीं. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वे इसकी मरम्मत तक नहीं करा पाए.
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में कई पुराने मकान हैं जो जर्जर अवस्था में हैं, जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना फिर ना हो.




